कानपुर देहात: लगातार बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. सरकारी स्कूल हो या फिर जिला चिकित्सालय चारों तरफ पानी भरा हुआ है. इससे यह पता चलता है कि पानी की निकासी के लिए समुचित व्यस्था नहीं की गई. सवाल उठता है कि आखिर सुबह बच्चे स्कूल पढ़ने कैसे जाएंगे.
कानपुर देहात में भारी बारिश. - कानपुर देहात में भारी बारिश.
- भारी बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल.
- पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं.
- स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में भरा पानी.
ये तस्वीर है कानपुर देहात के जिला चिकित्सालय की, जहां पर हो रही बारिश के चलते चारों तरफ बारिश का पानी भर गया है तो वहीं अकबरपुर क्षेत्र के कन्या जूनियर विद्यालय और बीआरसी कार्यलय भी बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. सवाल उठता है कि अगर समय रहते पानी के निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती.
सवाल यह उठता है कि आखिरकार जब सरकारी स्कूल के सामने स्कूल परिसर में ही जल भराव है तो शनिवार सुबह बच्चों को पानी के ही बीच से होकर गुजरना पड़ेगा. अगर बारिश के पहले जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती तो स्कूल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में पानी नहीं भरा होता.