कानपुरःजिले में बिकरुकांड मामले में आरोपी खुशी दुबे को लेकर आज (दो फरवरी) सुनवाई होनी है. आरोपी खुशी दुबे को गंभीर धाराओं में पुलिस ने आरोपी बनाया है. फर्जी सिम मामले में आज खुशी की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में होगी. शनिवार को खुशी के जनपद बाराबंकी से न आ पाने के कारण सुनवाई टल गई थी. गौरतलब है कि खुशी दुबे, कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बेहद करीबी रहे अमर दुबे की पत्नी हैं. वह नाबालिग हैं.
बिकरुकांडः खुशी दुबे के मामले में सुनवाई आज - कानपुर के किशोर न्याय बोर्ड में खुशी दुबे की सुनवाई
यूपी के कानपुर जिले में हुए बिकरुकांड में आरोपी खुशी दुबे का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. आज (मंगलवार) किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई होनी है.
फर्जी आईडी से सिम
एसआईटी ने मामले में जांच के बाद खुशी पर फर्जी आईडी से सिम लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. खुशी पर वह सभी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जो कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके कुख्यात साथियों पर लगाई गई थी. कानपुर देहात के किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी खुशी को जांच के बाद नाबालिग घोषित कर दिया था. उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी कराया गया था. इसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षण में खुशी की मानसिक स्थिति उच्च स्तर की पाए जाने पर किशोर बोर्ड ने उसकी जमानत खारिज कर दी थी.
जमानती प्रार्थना पत्र
बताते चलें कि लगातार सुनवाई के दौरान खुशी दुबे मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने एडीजी-13 विशेष न्यायाधीश पॉस्को एक्ट रणजीत कुमार की कोर्ट में जमानती प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. हर बार सुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था. इसको लेकर मंगलवार को फिर एक बार बिकरुकाण्ड मामले में खुशी दुबे को लेकर न्यायालय में सुनवाई होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस बार न्यायालय द्वारा खुशी दुबे मामले में कोई निष्कर्ष निकलता है कि नहीं या फिर दूसरी तारीख मुक़र्रर कर दी जाएगी.