उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहातः दिव्यांगों के लिए बना था शौचालय, उद्घाटन के दिन से ही जड़ा है ताला

कानपुर देहात जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दिव्यांगों के लिए बने शौचालय पर स्टेशन मास्टर ने दो सालों से ताला लगा रखा है. ऐसे में दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

पुखराया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के शौचालय पर जड़ा ताला.

By

Published : Jul 4, 2019, 11:57 AM IST

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. यहां सालों पहले दिव्यांगों के लिए बनाए गए शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने स्टेशन मास्टर से इस संबंध में बात की तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर सारा ठीकरा फोड़ दिया.

पुखराया रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के शौचालय पर जड़ा ताला.
क्या है पूरा मामला
  • स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में शौचालय निर्माण की पहल की गई थी.
  • पीएम मोदी ने दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुविधाएं देने की बात भी कही थी.
  • इसी के तहत बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए प्रसाधन का शिलान्यास किया था.
  • शिलान्यास के बाद से अब तक इस शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है.
  • स्टेशन मास्टर इस पूरे मामले से बचते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details