कानपुर देहात:जनपद में बिना अस्थाई गौशाला का संचालन किए ही ग्राम पंचायत अधिकारी ने गौशाला अनुरक्षण के नाम पर 54 हजार रुपये की धनराशि को आवंटित कर दिया. वहीं, गौशाला संरक्षण के नाम पर हुए इस भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जनपद कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय से शिकायत की थी. इसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने एक जांच बैठा दी थी. वहीं, मंगलवार को जांच में पुष्टि होने पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को सीडीओ के आदेश के बाद निलंबित(Gram Panchayat officer suspended ) कर दिया है.
जनपद कानपुर देहात के डेरापुर ब्लाक के सरगांव बुजुर्ग ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य शुक्ला के खिलाफ ग्रामीणों ने बिना कामों के ग्राम पंचायत की धनराशि निकालकर हड़पने का आरोप लगाते हुए सीडीओ से शिकायत की थी. जिसके बाद सीडीओ सौम्या पांडेय ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में एडीओ पंचायत अधिकारी सरगांव बुजुर्ग और सही ग्राम पंचायत में कराए गए कामों के भौतिक सत्यापन के लिए पेपर तलब किए. उसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी ने अभिलेख नहीं उपलब्ध कराएं. इसी के साथ 3 मई 2022 को गौशाला अनुरक्षण के नाम में 54 हजार की धनराशि का भुगतान कर दिया गया. जबकि गौशाला का संचालन तक नहीं किया गया. जांच में अनियमितताओं की पुष्टि के बाद डीएम के अनुमोदन पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.