उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वह देख रही थी पुलिस की नौकरी का ख्वाब...क्या पता था खाकी की लापरवाही ही बनेगी मौत की वजह - undefined

पुलिस की नौकरी का ख्वाब देखने वाली 11वीं की छात्रा को क्या पता था कि इसी महकमे की लापरवाही उसकी मौत का कारण बनेगी. दरअसल, कानपुर देहात में एक छात्रा ने छह माह पहले गांव के कुछ दबंगों के खिलाफ छेड़खानी और अन्य धाराओं में मुकदमा लिखाया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपियों ने छात्रा की हत्या कर दी.

कानपुर देहात में छात्रा को मारकर पेड़ पर लटकाया.
कानपुर देहात में छात्रा को मारकर पेड़ पर लटकाया.

By

Published : Nov 13, 2021, 7:23 PM IST

कानपुर देहातः जिले के अमराहट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा के परिजनों का आरोप है कि गांव के युवकों ने उसकी हत्या कर लाश पेड़ में लटका दी. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखा देती तो आज छात्रा जिंदा होती.

परिजनों के मुताबिक छह माह पूर्व गांव के रूप सिंह, आलोक और नरेश ने ज़मीनी विवाद के चलते छात्रा से छेड़खानी की थी. इसके बाद छात्रा की ओर से थाने में तीनों के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा लिखाया गया था. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि इसी के बाद से तीनों आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए छात्रा के परिजनों को धमका रहे थे. इसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई.

कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही से गई छात्रा की जान.

आरोप है कि पुलिस ने उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की. इससे उनके हौसले और बुलंद हो गए. मौका पाकर तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि छात्रा का सपना पुलिस महकमे में जाने का था. वह जनता की सेवा करना चाहती थी. खाकी की लापरवाही के चलते ही उसकी जान चली गई.

ये भी पढ़ेंः ये हेल्थ एटीएम खत्म कर देगा अस्पताल की लाइन और जांच सेंटरों की दौड़-भाग का झंझट...जानिए क्या है इसमें खास

उधर, पुलिस के आलाधिकारी अब अपने विभाग की लापरवाही पर पर्दा डाल रहे हैं. पुलिस को पुराने मामले में चार्जशीट लगाने की अब याद आई है. नियम के अनुसार पुलिस को किसी भी मामले में 90 दिनों के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी होती है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस मामले में छह महीने बीत जाने के बावजूद आखिर चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल की गई?

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया का कहना है कि परिजनों ने छात्रा की हत्या का आरोप लगाया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

TAGGED:

kanpur dehat

ABOUT THE AUTHOR

...view details