उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा के साथ छेड़छाड़, 5 पर मुकदमा दर्ज - छात्रा के साथ छेड़छाड़

यूपी के कानपुर देहात में छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जहां एक पक्ष कोंचिग सेंटर पहुंचकर छात्र की पिटाई कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Feb 6, 2021, 7:34 AM IST

कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात में रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटर पर दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.

दरअसल, कोचिंग सेंटर में एक छात्र अपनी बहन के साथ बाहर निकल रहा था. इस दौरान एक युवक ने छात्रा को छेड़ दिया. जिसका विरोध करने पर युवक और छात्रा के भाई के बीच झड़प हो गई. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग जमा हुए और आरोपी युवक को भगा दिया. कुछ देर बाद युवक अपने साथ 10-12 साथियों के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचा और छात्र के साथ मारपीट की. इस दौरान वहां पढ़ने वाली एक छात्रा गिर गई. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत 5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और एक आरोपी को हिरासत में लिया. इंस्पेक्टर शशि भूषण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-एक दिन के लिए CDO बनी प्राची ने कहा, दिव्यांग होने पर दुख नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details