उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - girl molested by young man in kanpur dehat

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक युवक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़िता ने मामले की तहरीर थाने में देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

दो साल तक दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम.

By

Published : Oct 15, 2019, 9:18 AM IST

कानपुर देहातः महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मामले की जानकारी देते सीओ राजाराम चौधरी.

क्या था पूरा मामला

  • मामला जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है.
  • जहां स्थानीय निवासी एक युवती को एक युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया.
  • युवक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा.
  • युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी किसी न किसी बहाने से बात को टालता रहा.
  • एक दिन युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया.
  • पीड़िता ने थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

सिकन्दरा थाना क्षेत्र का मामला है. एक लड़के ने पहले तो एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. लड़का शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-राजाराम चौधरी, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details