उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक की मोहब्बत युवती को खींच लाई कानपुर देहात, प्रेमी हिरासत में - शादी नहीं करने पर मुकदमा

फेसबुक की मोहब्बत एक युवती को लखीमपुर खीरी से कानपुर देहात खींच लाई. युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा है.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी

By

Published : Feb 8, 2021, 10:35 PM IST

कानपुर देहातः लखीमपुर खीरी जिले की एक युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ मंगलपुर थाने में तहरीर दी है. युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी उससे शादी करने का वादा किया था, अब शादी करने से इंकार कर रहा है. पुलिस ने युवती को कार्रवाई का आश्वासन देकर उसके घर भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर दबौली गांव निवासी एक युवक की दोस्ती लखीमपुर खीरी निवासी युवती से एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी. चैटिंग के बाद फोन नम्बर का आदान-प्रदान दोनों के बीच हुआ था. फिर दोनों के बीच तेजी के साथ बातचीत शुरू हो गई. इस दौरान युवक युवती से कई बार मिला और उससे शादी का वादा किया. अचानक जब युवती ने शादी की बात फिर कही तो युवक ने इंकार कर दिया और अपना फोन भी बंद कर दिया. इस पर नाराज होकर युवती ने मंगलपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की.

युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकल कर सामने आ रहा है. कार्रवाई का भरोसा देकर युवती को परिजनों के पास भेजा गया है.
-केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details