कानपुर देहात:जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी के फत्तेपुर गांव का मामला है.जहां पर रविवार रात में 12 बजे के करीब युवती अपने घर से गायब हो गई थी. सोमवार उस युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर दुपट्टे के सहारे मंदिर के घंटे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
कानपुर देहात: शिव मंदिर के अंदर झूलता मिला युवती का शव
यूपी के जनपद कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर घंटे से लटकता हुआ युवती का शव मिला. बताया जा रहा है कि रविवार रात युवती घर से लापता हो गई थी. पुलिस ने युवती के शव के पास से मोबाइल सहित बैग में कपड़े बरामद किए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर पहुंचे सीओ व थाने की पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की है. बताया जाता है कि युवती टाडापुर गांव की रहने वाली थी. उसका शव गांव से बाहर दूसरे गांव के शिव मंदिर में मिला मिला.
रसूलाबाद के कोतवाल ने जानकारी दी कि कल युवती अपने गांव से गायब हो गई थी. जिसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 पर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने युवती को ढूढ़ना चालू कर दिया था, लेकिन आज जब पड़ोस के गांव में लोगों ने देखा की कोई अनजान युवती शिव मंदिर के अंदर घंटे में दुपट्टे के जरिए फंदे से शव लटका हुआ है तो उसकी पहचान टाडापुर गांव की रहने वाली गायब युवती से हुई है. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है और उसके शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.