कानपुर देहात: जिले के सरवनखेड़ा क्षेत्र की सैकड़ो बेटियों को निःशुल्क आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव के ग्रामीण इलाके के चलते इन बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग दी जा रही है. बुरे वख्त में ये बेटियां अपनी रक्षा तो कर सकती हैं. साथ ही इन बेटियों ने आम लोगों की रक्षा का बीड़ा खुद उठा लिया है.
कानपुर देहात: आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बेटियां बनेगीं पावरफुल - बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बेटियो को निःशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन बेटियों को किसी की मदद की जरूरत नहीं है, बल्कि इन बेटियों ने दूसरो की मदद करने की ठानी है.
अभ्यास करतीं छात्रायें
महिला प्रशिक्षु दीपिका ने बताया कि लोग आज के समय मे बड़ी बड़ी बातें करते है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन कोई ये नहीं ध्यान देता कि बेटियों को पढ़ना व बढ़ाना ही नहीं बल्कि उनको बचना भी है. पिछले दो सालों से इसी तरह से बेटियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दी जा रही है. आज तक प्रशासन का कोई योगदान नहीं मिला है.