कानपुर देहातःजिले में पुलिस पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 33 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था.
ये है पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के दबौली खेड़ा गांव का है. यहां पर मारपीट और छेड़छाड़ के प्रार्थना पत्र की जांच करने शुक्रवार को दारोगा मदन सिंह और सिपाही सुमित कुमार दबौली खेड़ा गांव पहुंचे थे. चौकी इंचार्ज ने आरोपी शिव सिंह के घर जाकर उन्हें बुलाया. पुलिस के पहुंचते ही दबंग आरोपी भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता व मारपीट की. इसका विरोध सिपाही ने किया तो आरोपी के साथियों व उसके परिवार की महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच वहां भारी संख्या में लोग आ गए और पुलिस पर हमलावर हो गए. पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली. चौकी इंचार्ज और सिपाही ने मौके से भाग कर एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. फिर इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस हेडक्वार्टर को दी. इसके बाद कई थानों का फोर्स मौके पर गांव पहुंचा तो हमलावर मौके से फरार हो गए.