उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

161 फीट ऊंचे राम मंदिर में लहराएगा 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किग्रा. वजन - रामलाला का भव्य मंदिर

राम मंदिर में अहमदाबाद से बने (Flag made from Ahmedabad) ध्वजस्तंभ को लगाया जाएगा. इस ध्वज को लेकर अहमदाबाद की टीम कानपुर देहात से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 11:00 AM IST

ध्वज बनाने वाली टीम ने दी जानकारी

कानपुर देहात: अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देश की ही नहीं, बल्कि इस कार्यक्रम में विदेश से भी लोग बड़ी मात्रा में शामिल होंगे. भगवान श्री राम के इस मंदिर में जो ध्वज फहराया जाएगा उसे गुजरात के अहमदाबाद में तैयार किया गया है. इसमें मुख्य ध्वजस्तंभ का वजन 5500 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 44 फीट है. इसके अलावा मंदिर में छह अन्य ध्वजस्तभं बनाए गए हैं. इन ध्वज को लेकर गुजरात की टीम कानपुर देहात होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़े-अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अहमदाबाद में बना 5500 किलोग्राम का ध्वजस्तंभ

अहमदाबाद की टीम जब जनपद कानपुर देहात पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उन गाड़ियों में भगवान श्री राम का झंडा लगा हुआ देखा. लोगों ने उनसे पूछा कि इसमें क्या है? तब टीम ने बताया कि अयोध्या में जो रामलला का मंदिर बन रहा है और वहां पर जितने भी मंदिर हैं, उनमें जो ध्वज फहराएं जाएंगे, उसे स्पेशल गुजरात में तैयार किया गया है. इन्हें लेकर वे लोग अयोध्या जा रहे हैं. इस ध्वज को हमारी टीम ने तैयार किया है.

नेशनल हाइवे से गुजर रहे लोगों ने भगवान राम के इस ध्वज के दर्शन किए. लोगों ने बताया कि आने वाली 22 जनवरी को लोग वहां नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन, उनको भगवान श्री राम के ध्वज के दर्शन कानपुर देहात में ही हो गए हैं. इस दौरान भक्तों ने ध्वज के साथ सेल्फी ली. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए ध्वज के दर्शन भी किए.

यह भी पढ़े-अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई

Last Updated : Jan 8, 2024, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details