उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात गोलीकांड: बीएसएफ जवान समेत पांच लोग भेजे गए जेल - बीएसएफ जवान समेत पांच लोगों को जेल

यूपी के कानपुर देहात जिले में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई थी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बीएसएफ जवान समेत पांच लोग भेजे गए जेल
बीएसएफ जवान समेत पांच लोग भेजे गए जेल

By

Published : Dec 10, 2020, 11:01 AM IST

कानपुर देहात:जनपद में एक बीएसएफ जवान सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जनपद के राजपुर क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर बैना गांव में मंगलवार देर शाम जमकर बवाल हुआ था. बवाल के बाद दोनों गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं इस पूरे मामले में देर रात पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल से हुई फायरिंग में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे. राजपुर पुलिस ने बीएसएफ जवान की डबल बैरल बंदूक और पिस्टल बरामद कर लिया है. साथ ही पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के बैना गांव का है, जहां होमगार्ड राकेश दुबे का उसके पड़ोसी से दीपावली में पटाखे जलाने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों का थाने में समझौता कराया था. मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्ष अपने सामने आ गए. उसके बाद जमकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. इस फायरिंग के चलते तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि घायल पक्ष की तहरीर पर बीएसएफ जवान सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक पुलिसकर्मी भी है. सभी को जेल भेजा जा रहा है. गांव में पीएसी तैनात की गई है, जिससे कि तनाव की स्थिति न बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details