कानपुर देहात: जिले में तेज रफ्तार के कहर ने पांच लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के 4 लोगों सहित पांच लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदते हुए बाइक से जा रहे दंपति और बच्चों को भी रौंद दिया. टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. ट्रक का चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए.
कानपुर देहात: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच की मौत - कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे.
ट्रक के टक्कर से पांच की मौत.
टक्कर के बाद खाई में गिरा ट्रक
- भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गांव के पास एनएच 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
- कानपुर से भोगनीपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया.
- साईकिल सवार समेत बाइक से जा रहे दम्पति सहित दो बच्चों को ट्रक ने कुचल दिया.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: किसान के बेटे ने तैयार किया अनोखा डिवाइस, मोबाइल से होता है संचालित
- सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे एक युवक को बाहर निकाला.
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- पुलिस ग्रामीणों की मदद से शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.