उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से लगी गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख - कानपुर देहात की खबरें

कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में शार्टि सर्किट की वजह से गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया.

etv bharat
गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Apr 7, 2022, 4:00 PM IST

कानपुर देहातःजनपद अकबरपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र रनिया में बृहस्पतिवार को एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर मौजूद मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और अकबरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कृष्ण कुमार अग्निशमन अधिकारी

दरअसल, रनिया इलाके के औद्योगिक एरिया में स्थापित कानपुर क्वार प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रिक रूम में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद लाखों का गद्दा मटेरियल जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री के अंदर मौजूद मजदूरों में जान बचाने के लिए होड़ मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाया. वहीं, फैक्ट्री में मौजूद 2 मजदूर बुरी तरीके से झुलस गए. फैक्टरी प्रशासन और अग्निशमन विभाग की ओर से आग से जलने की कोई भी बात सामने नहीं आई है.

पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की खेत में लगी आग, 40 बीघा फसल खाक

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में उनको 2 घंटे का समय लगा. उन्होंने कहा कि आगजनी के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, फैक्ट्री मालिक ने बताया कि नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है लेकिन आग पर कंट्रोल पा लिया गया. किसी के हताहत होने की कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details