कानपुर देहातःजिले में रविवार देर शाम एक साबुन की फैक्ट्री में आग लग गई. हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक के अनुसार करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल खाक
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया मगर तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री के पास फायर का सर्टिफिकेट नहीं था.
एक शिफ्ट में ही होता है काम
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रनियां में विद्युत वितरण खंड कार्यालय के पास साबुन बनाने की हिंदुस्तान कॉरपोरेशन की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में दिन की एक शिफ्ट में काम होता है. यहां लगभग 35 मजदूर काम करते हैं. यहां पर शॉर्ट सर्किट से पैकेजिंग मशीन में आग लग गई. मशीन धू-धूकर जलने लगी. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर कच्चा व तैयार रखा साबुन जलकर राख हो गया. आग की लपटें देखकर गार्ड सुमित कुमार ने शोर मचाया और सूचना मालिक विकास गुप्ता को दी. गार्ड ने सबमर्सिबल चलाकर आग काबू करने की कोशिश की पर आग की लपटें बढ़ती गईं. मालिक ने पुलिस को सूचना दी. रनियां चौकी पुलिस की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे. बाद में एक और दमकल मंगवाई गई. कड़ी मशक्कत कर आग आधे घंटे में काबू की गई. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में काम बंद था, पैकेजिंग मशीन बिजली से चलती है. शॉर्ट सर्किट से पैकेजिंग मशीन में आग लगी थी. दमकल समय से पहुंचने की वजह अन्य यूनिट तक आग नहीं पहुंची.
फैक्ट्री में नहीं है कोई पानी का टैंक
साबुन फैक्ट्री में आग लगने के बाद गार्ड ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. यहां पानी का टैंक व आग लगने पर पानी की बौछार करने का कोई इंतजाम नहीं है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय रहते सूचना मिलने पर आग बुझा ली गई है. फैक्ट्री के पास फायर की अनापत्ति नहीं है. फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर ब्योरा मांगा जाएगा.