उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल खाक

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में शुक्रवार को धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. मजदूरों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.

कानपुर देहात
कानपुर देहात

By

Published : Jun 4, 2021, 1:04 PM IST

कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनियां औद्योगिक इलाके में धागा बनाने वाली जीपीएल फैक्ट्री (gpl factory) में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जब तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचतीं, तब तक आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.

कानपुर देहात

बाल-बाल बचे मजदूर
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत रानियां क्षेत्र के औद्योगिक इलाके रायपुर में शुक्रवार को धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने किसी तरह फैक्ट्री से तुरंत निकलकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पाया.

पहले भी लगी है आग
मौके पर मौजूद फैक्ट्री कर्मचारी अनुज सिंह व राहुल कुमार ने बताया कि धागा बनाने वाली जीपीएल फैक्ट्री में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मच गया. सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मानें तो पूर्व में भी जीपीएल फैक्ट्री में आग लग चुकी है. इसमें 3-4 लोगों की जलकर जान भी चली गई थी.

इसे भी पढ़ेंःरिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या

शॉर्ट सर्किट था कारण
वहीं, अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. भीषण आग की लपटें देख मजदूर भयभीत होकर भागने लगे. आग लगने से लाखों रुपयों का माल जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details