कानपुर देहात:यूपी के जनपद कानपुर देहात में देर रात उस वक्त हड़कम मच गया, जब इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे 2 पर परचून का सामान लादकर जा रही डीसीएम में शॉट सर्किट के चलते आग (Fire in DCM in Kanpur Dehat) लग गई. आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया और डीसीएम आग के गोले में तब्दील हो गयी. लोगों ने आग देखकर शोर मचाया, तो ड्राइवर ने डीसीएम रोकी और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
मामला जनपद कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के पड़ाव के पास का है. यहा पर संचालित एक वनस्पति फैक्टरी के पास दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही एक डीसीएम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. डीसीएम में मखाने, टॉफी समेत परचून का सामान लदा था. राहगीरों के शोर मचाने पर चालक को आग लगने का पता चला. उसने तुरंत डीसीएम हाईवे पर ही रोक दी और कूदकर अपनी जान बचाई. हाईवे पर जल रही डीसीएम को देखकर इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.
अग्निशमन विभाग के सीएफओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. साथ ही डीसीएम सीएनजी से चलायी जा रही थी. जैसे ही डीसीएम में आग लगी, तो टॉयर भी फट गया. पुलिस को डर था कि आग से कहीं डीसीएम में लगा सीएनजी का टैंक भी फट न जाए. इसके चलते एक बड़ा हादसा भी सकता था.