कानपुर:जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से शार्ट सर्किट के चलते एक पेंट की एजेंसी में भीषड़ आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि सब कुछ जलकर खाख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और दमकल की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.
कानपुर देहात में पेंट की एजेंसी में लगी भीषण आग - शार्ट सर्किट से पेंट एजेंसी में आग
19:36 February 01
कानपुर देहात में पेंट की एजेंसी में भीषण आग लग गई.
कानपुर देहाद की डीएम नेहा जैन ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कस्बे के बीच बाजार पेंट की एजेंसी में अचानक आग लगी गई. खते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हर कोई आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई.
कानपुर देहाद की डीएम नेहा जैन ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस फोर्स दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. कहा कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया. लेकिन जैसे-तैसे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद जिलाधिकारी नेहा जैन ने घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस आग में नुकशान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही दमकल विभाग और पुलिस बल को यहां कर दिया गया है.