उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तैनात पीएसी जवान पर कानपुर देहात में दुष्कर्म की FIR - पीएसी जवान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

यूपी के जनपद कानपुर देहात में एक युवती ने पीएसी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर पीएसी जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. बहरहाल पीड़िता की तहरीर पर कानपुर देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जवान इस वक्त किसी और जिले में तैनात है.

पीएसी जवान पर दुष्कर्म की FIR दर्ज
पीएसी जवान पर दुष्कर्म की FIR दर्ज

By

Published : Dec 4, 2020, 4:59 PM IST

कानपुर देहात:यूपी के जनपद कानपुर देहात में एक युवती ने पीएसी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर पीएसी जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. बहरहाल पीड़िता की तहरीर पर कानपुर देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जवान इस वक्त अयोध्या में तैनात है.

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर युवती ने आरोप लगाया है कि उसको शादी का झांसा देकर पीएसी जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कानपुर देहात पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी दास्तां पुलिस को बतायी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पीएसी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवती ने मंगलपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 2019 में एक कॉलेज में बीए की परीक्षा दे रही थी. तभी मंगलपुर का ही सोनू उससे मिला. इसी दौरान उसका मोबाइल नम्बर मांग लिया और बात होने लगी.

20 जून को वह उसके पड़ोस में एक विवाह में गए थे. वह घर पर अकेली थी. तभी सोनू उसके घर आया था. उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई और उसने दुष्कर्म किया. होश आने पर सोनू ने शादी करने का वादा किया. इसके बाद वह लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा. बाद में उसकी पीएसी में नौकरी लग गई. इसके बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया.

जब आरोपी युवक की पीएसी पुलिस में नौकरी लग गई तो उसने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता के शिकायती पत्र के अनुसार, पीएसी जवान के खिलाफ मंगलपुर थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का करने का मामला दर्ज किया गया है.

केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details