कानपुर देहात: जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि गांव के ही दलित परिवार के घर में घुसकर 11 लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद किसी तरह से पीड़ितों ने दबंगों के चुंगल से निकलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर 11 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात पर एससी-एसटी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ चालू कर दी है. साथ ही गांव में छह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
दलित परिवार की पिटाई करने पर 11 नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा - 61 लोगों पर एससीएसटी
कानपुर देहात में पुलिस ने एक दलित परिवार की पिटाई के मामले में 11 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है. यहां 11 दबंगों ने मांडा गांव में रहने वाले अनसूचित वर्ग के सुनील कुमार के पूरे परिवार को घर में घुसकर जमकर पिटाई की. इसको लेकर पीड़ित ने शिवली कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद एससीएसटी की रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही 50 लोगों को अज्ञात में भी दर्ज किया गए है.
इस बाबत कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मांडा गांव निवासी अनुसूचित वर्ग के सुनील कुमार की तहरीर के अनुसार उनकी और उनके परिवार की घर में घुसकर जमकर पिटाई की गई. मामले को देखते हुए जांच कराई जा रही है और पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. इसमें आरोपी राजेन्द्र, दशरथ, राकेश, विनोद, पप्पू, रिंकू सहित 11 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि दबिश दी जा रही है, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.