कानपुर देहात: जनपद के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में कुत्ते मारने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया. इसमें जमकर लाठी-डण्डे चले थे, जिससे 24 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कानपुर देहात पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले में 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया है. गांव में ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहानौगांव में एक कुत्ता किसी कारणवश मर गया था. कुत्ते मार डालने का आरोप एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगा दिया तो दूसरे पक्ष ने कहा-कुत्ता अपने आप मर गया है. हमने नहीं मारा है. इतने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के करीब 24 लोग घायल हो गए.