उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 22 पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें करीब 24 लोग घायल हो गए थे. अब इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मामला थाना रसूलाबाद क्षेत्र का है.

fir lodged against 22 accused in a conflict between two sides in kanpur dehat
कुत्ते की मौत को लेकर हुए बवाल पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Sep 19, 2020, 3:30 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में कुत्ते मारने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया. इसमें जमकर लाठी-डण्डे चले थे, जिससे 24 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कानपुर देहात पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले में 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया है. गांव में ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहानौगांव में एक कुत्ता किसी कारणवश मर गया था. कुत्ते मार डालने का आरोप एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगा दिया तो दूसरे पक्ष ने कहा-कुत्ता अपने आप मर गया है. हमने नहीं मारा है. इतने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के करीब 24 लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बृजनंदन की तहरीर पर शमसुद्दीन, मुस्तकीम, शहीद मोहम्मद, छोटे, इसाद मोहम्मद, मुस्तकीन, फारूक, रफीक, लाल मोहम्मद, शकील, पप्पी, नफीस, छुन्ना, छोटेलल्ला, लोले, अंकुश, इकबाल, महरोज, फैज मोहम्मद, मन्नी, चोले व साबिर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है.

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 24 घायल

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौत का कारण स्पष्ट न होने पर शव का विसरा कराया गया है. ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details