उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार हटाने को लेकर हुई मारपीट, महिला की हालत गंभीर - कानपुर देहात समाचार

कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

शिवली थाना
शिवली थाना

By

Published : Dec 7, 2020, 8:42 PM IST

कानपुर देहातः शिवली थाना क्षेत्र के पूरा सभा गांव में सोमवार की देरशाम कार हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत चिंताजनक है. हालत में सुधार नहीं हुआ तो कानपुर नगर रेफर किया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

लोहे की रॉड से पिटाई
बताया जा रहा है कि विमल राठौर का धान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर चालक नौशाद गांव जा रहा था. तभी चालक ने रास्ते में खड़ी कार को हटाने को कहा तो कार मालिक पक्ष के दयाशंकर, अजय और संजय ने विवाद करना शुरू कर दिया. ड्राइवर की सूचना पर विमल राठौर का भाई प्रभात और मां माया मौके पर पहुंच गई. इसी बीच आपस में विवाद होने लगा और आरोपियों ने लोहे की रॉड से विमल राठौर के परिवार को जमकर पीटा.

विमल राठौर ने मारपीट के साथ शिवली थाने में लूट का भी मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि उसकी मां और भाई को पीटने के साथ मां के गले से सोने की चेन, कान के बाले और 50 हजार की नकदी लूट लिए. हमले में मां माया गंभीर रूप से घायल हो गई है.

पीड़ित की तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए शिवली कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है. इस मारपीट में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं.
-अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details