उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने से चंद कदम दूरी पर महिला कांस्टेबल का शव फंदे पर लटकता मिला

यूपी के जनपद कानपुर देहात में महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है. मंगलपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों किया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या.
महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 25, 2021, 3:30 PM IST

कानपुर देहातःजिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला. महिला सिपाही का शव थाने से चंद कदमों की दूरी पर बने मकान में मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी समेत अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया भी मौके पर पहुंचे. पुलिस आलाधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं. फिलहाल महिला कांस्टेबल के आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.

महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या.

मंगलपुर थाने में तैनात मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर की रहने वाली महिला आरक्षी साक्षी बालियान का शव उसी के किराए के मकान के कमरे में लटकता हुआ मिला है. मृतक महिला सिपाही साक्षी का शव कमरे के अंदर जिंगले में दुपट्टे के सहारे लटका था. मकान मालिक और उसी मकान में किराए में रह रही साथी महिला कांस्टेबल ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. जैसे ही महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे में लटके मिलने की सूचना पुलिस महकमे के आलाधिकारियों को भी तो आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने महिला कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों की करेंगे समीक्षा

पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला कांस्टेबल साक्षी मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी और मंगलपुर थाने में तैनात थी. महिला कांस्टेबल साक्षी थाने से चंद कदमों की दूरी पर कस्बा मंगलपुर में किराए के मकान में रहती थी. रविवार को उसका शव फांसी के फंदे में लटका मिला. एसपी केशव कुमार चौधरी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होती है. इसके बावजूद भी घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है. ही परिजनों को सूचना देने के साथ मृतक आरक्षी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details