कानपुर देहात: जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में युवती की निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बुधवार को अपनी बेटी की गर्दन काटकर हत्या कर दी. युवती के पिता ने प्रेमी पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 19 वर्षीय युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ही घर वालों से छिपकर मिलते थे और गांव से बाहर अक्सर साथ ही जाते थे. इस बात की जानकारी दोनों के घर वालों को नहीं थी. मंगलवार शाम से युवती घर से लापता हो गई. बुधवार को युवती के पिता ने युवती को उसके प्रेमी के घर पर उसके साथ देख लिया, जिसके बाद युवती का पिता आग बबूला हो गया.