उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहू की तहरीर पर ससुर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज - बहू के साथ ससूर ने की छेड़छाड़

कानपुर देहात में बहू ने ससुर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. बहू का आरोप है कि ससुर ने घर में अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने और शोर मचाने उसे छोड़कर भाग गया.

बहू से छेड़छाड़.
बहू से छेड़छाड़.

By

Published : Dec 9, 2020, 10:34 PM IST

कानपुर देहातःजिले में कलयुगी ससुर की करतूत सामने आई है. आरोप है कि घर में अकेली बहू को पाकर ससुर ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता बहू के चिल्लाने पर ससुर ने डर की वजह से बहू को छोड़ दिया. उसके बाद पति के घर आने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. जब बेटे ने अपने पिता से आवेश में आकर पूछताछ की तो मनचले ससुर ने बहू के सामने ही बेटे की जमकर पिटाई कर दी. इस के बाद पीड़िता बहू ने शिवली कोतवाली जाकर अपने ससुर की करतूत की दास्तान पुलिस को सुनाई और ससुर पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया.

मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक बहू ने अपने ही ससुर के ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. बहू का आरोप है कि उसके पति सुबह काम पर गए थे तभी शाम के समय ससुर घर में उसको अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगे. जैसे ही बहू ने चिल्लाना चालू किया तो डर की वजह से छोड़कर बाहर भाग गया. पति के घर आने पर जब ससुर की करतूत बताई तो उसने गुस्से में जाकर अपने पिता से पूछताछ की तो ससुर ने पति की जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता बहू की तहरीर पर उसके ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details