कानपुर देहात :यूपी के कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में घर में सो रहे पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया. इसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे गंभीर अवस्था में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा, पिता की मौत - पिता की मौत
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रुप से घायल है.
दरअसल पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बुझवा पहाड़ीपुर गांव का है. यहां पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर घटना को अंजाम दिया है. मृतक बीते 6 माह से गांव के बाहर तंबू लगाकर रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ पर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस बाबत डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.