उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राष्ट्रपति के गृह जनपद के किसान, आंदोलन के लिए करेंगे दिल्ली कूच

By

Published : Dec 7, 2020, 6:46 PM IST

कानपुर देहात के किसान नेताओं ने दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है. साथ ही माती मुख्यालय पर बैठकर मंगलवार को भारत बंद के लिए रणनीति तैयार की.

किसान प्रदर्शन.
किसान प्रदर्शन.

कानपुर देहातःजिले के किसान नेताओं ने जनपद के माती मुख्यालय में बैठकर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंगलवार को होने वाले भारत बंद के लिए रणनीति तैयार की गई. किसानों ने कहा कि भारत बंद के दौरान किसी को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसका ध्यान रखा जाएगा. साथ दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कूच करेंगे.

किसान आंदोलन.

वहीं किसानों ने जिले की मुख्यविकास अधिकारी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. कोई भी अधिकारी सुनने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार को लेकर भी मुख्यविकास अधिकारी से शिकायत की गई.

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कल भारत बंद को लेकर किसान यूनियन के नेता जनपद में किस तरह से सांकेतिक विरोध करेंगे, इसको लेकर मुख्यविकास अधिकारी को अवगत कराया. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार को ये तीन काले कानूनों को वापस लेना होगा. नहीं तो इसी तरह धरना चला रहेगा. साथ ही जनपद के किसान दिल्ली रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details