उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: किसानों ने जलाई पराली, कोर्ट के आदेशों का उड़ाया मजाक - कानपुर देहात समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में देर रात किसानों के पराली जलाने का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं.

किसानों ने जलाई पराली.

By

Published : Nov 16, 2019, 10:53 AM IST

कानपुर देहातः सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पांच राज्यों को पराली जलाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. जनपद के अधिकारी किसानों की पराली की खरीद करेंगे, लेकिन इसका कानपुर देहात में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. किसान खुलेआम अपने खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं. वहीं तेज हवा चलने पर एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है.

किसानों ने जलाई पराली.
कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र NH2 पर किसान खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की आदेश को तोड़ते नजर आ रहे हैं. न तो इनको रोकने वाला रात में कोई अधिकारी है और न ही इनको सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को समझाने वाला. हालांकि अहम सवाल यह उठता है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जिले के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बारे में समझाते हैं तो यह किसान अपने खेतों में पराली जलाते न नजर आते. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को न तोड़ते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details