उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: धान खरीद केंद्रों पर किसानों को नहीं मिल रही सुविधा - paddy purchase centers in kanpur dehat

यूपी के कानपुर देहात में किसानों को धान खरीद केंद्रों पर बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे में किसानों को काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है.

etv bharat
धान खरीद केंद्रों पर नहीं मिल रही उचित सुविधा.

By

Published : Nov 29, 2019, 7:30 AM IST

कानपुर देहात: पिछले दिनों धान खरीद केंद्रों पर किसानों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सीएम योगी ने सभी जिलों के अधिकारियों को धान खरीद केंद्रों पर किसानों को बेहतर सुविधा देने का आदेश दिया था. इसके बाद भी मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बने अकबरपुर धान खरीद केंद्र में मिलने वाली बेहतर सुविधा के सारे आदेश झूठे साबित हो रहे हैं.

धान खरीद केंद्रों पर किसानों को नहीं मिल रही कोई सुविधा.

फेल होता वादा
जिले के अकबरपुर में सरकारी धान खरीद केंद्र बनाया गया है, लेकिन केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. यहां तक कि धान खरीद केंद्रों पर पीने के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है. धान खरीद केंद्र में किसान अपना धान लेकर आते हैं, लेकिन उनकी गाड़ियों से धान की बोरियां उतारने के लिए पल्लेदार तक नहीं मिलते हैं. किसानों को अपना ध्यान खुद ही उतारना पड़ता है.

नहीं मिल रही उचित व्यवस्था
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल 2019 में 53 केंद्र धान खरीद हेतु जिले में बनाए गए हैं. इस बार जिले में धान खरीद का टारगेट 94 हजार मैट्रिक टन दिया गया है. 1 नवम्बर से खरीद चालू हो गई है. 1500 मैट्रिक टन धान जनपद में खरीदा जा चुका है, लेकिन फिर भी वहां पर किसानों को मिलने वाली किसी सुविधा की उचित व्यवस्था नहीं कि गई है. धान खरीद केंद्रों पर किसानों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details