उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: किसान के बेटे ने तैयार किया अनोखा डिवाइस, मोबाइल से होता है संचालित - home safety device

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किसान के बेटे ने ऐसी डिवाइस तैयार की है जो की पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्यूबवेल, बाइक सेफ्टी, होम सेफ्टी डिवाइस बनाया है, जिसको की मोबाइल से संचालित किया जाता है.

ETV Bharat
मोबाइल से संचालित होने वाला बनाया डिवाइस.

By

Published : Dec 18, 2019, 1:26 PM IST

कानपुर देहात: कच्छगाव गांव में सचिन ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो की पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे की ट्यूबवेल, बाइक सेफ्टी, होम सेफ्टी, लाइट सेफ्टी आदि को मोबाइल डिवाइस संचालित किया जाएगा. न तो सचिन किसी बड़े कॉलेज का छात्र है और न ही आईआईटी का स्टूडेंट है, लेकिन हुनर ऐसा जो एक डिवाइस में सब चीज को काबू कर लेता है.

मोबाइल से संचालित होने वाला बनाया डिवाइस.

ट्यूबवेल को घर बैठकर करे संचालित
पुखरायां ब्लॉक मलासा क्षेत्र के कच्छगांव का सचिन बीएससी का छात्र हैं. जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ खेती के कामों में हाथ भी बटाता है. सचिन ने अपने पिता की समस्या को देखते हुए खेतों में लगे ट्यूबवेल को घर बैठकर संचालित करने के लिए एक डिवाइस तैयार की, जिसमें एक सिम का प्रयोग किया गया है. वह घर बैठे ही किसी भी समय खेतों में लगी ट्यूबवेल संचालित करके बंद किया जा सकता है. इस डिवाइस के द्वारा क्षेत्र के किसानों को कई समस्याओं से निजात मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: ब्रिटेन में कानपुर के लाल का करिश्मा, चुनाव में जीतकर बने सांसद

बाइक सेफ्टी डिवाइस
सचिन ने अपनी ट्यूबवेल को संचालित वाली एक डिवाइस में सफलता पाने के बाद उसने और भी डिवाइस बनाने के प्रयास शुरू किया. दूसरी बार सचिन ने बाइक को सेफ्टी के लिए एक डिवाइस तैयार की है. जिसको मोबाइल फोन से ही बाइक को ऑन-ऑफ किया जा सकता है. सचिन ने बताया कि अगर आपकी बाइक कोई भी व्यक्ति चोरी कर ले जाता है तो आप कहीं से भी उस डिवाइस नंबर पर कॉल करके बाइक को बंद कर सकते हैं. डिवाइस बाइक की सेफ्टी के लिए उपयोग में लाई जा सकती है.

लाइट सेफ्टीडिवाइस
सुविधाओं के अभाव और गरीबी से झुझते हुए सचिन ने और डिवाइस बना डाली. कहीं भी रह कर अपने घर की पूरी लाइट को ऑन आफ कर सकते हैं. इस डिवाइस से बिजली की बचत की जा सकती है. इस डिवाइस का प्रयोग स्टील लाइटों में भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-मंगेतर ने पीछा छुड़ाने के लिए सगाई से एक दिन पहले कर दी युवती की हत्या

होम सेफ्टी डिवाइस
मकान की सेफ्टी के लिए सचिन ने होम सेफ्टी डिवाइस भी बना डाली है. जिससे मकान में चोरी या किसी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना आपके मोबाइल पर चल जाएगी और काल के द्वारा तुरंत पता चल जाएगा कि जो डिवाइस आपके मकान के दरवाजे पर लगा दी जाती है. जैसे ही कोई व्यक्ति दरवाजे से 3 मीटर की दूरी के अंदर आता है यह डिवाइस एक्टिवेट हो जाती है. घर की लाइट को ऑन कर बजने लगती है और इसी क्रम में इस डिवाइस से आपके नंबर पर कॉल आना शुरू हो जाता है. साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की घर के बाहर दरवाजे पर किसी व्यक्ति आया है. इस तरह सचिन ने अनेकों डिवाइस बना डाली है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: NRC और CAA के विरोध को लेकर कानपुर पुलिस हुई सतर्क

अगर सरकार सचिन को सुविधाएं मुहैया कराए तो वह और भी बड़े-बड़े अविष्कार करके दिखा सकता है, जिससे देश और दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन होगा. सचिन के ऐसे कामों पर अगर एक बार क्षेत्रीय प्रतिनिधि वह अधिकारी ध्यान दें कुछ बड़ा हो सकता है.
-सौरभ मिश्रा, शिक्षक, इलेक्ट्रॉनिक साइंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details