कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात के मंडोली गांव में मां बेटी की जिंदा जलने से मौत के मामले में सियासत लगातार गरमाती जा रही है. घटना के बाद से लगातार राजनीतिक दल के नेताओं के दौरे गांव में लग रहे हैं. इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैट गुरुवार को कानपुर देहात पहुंचे. उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे. कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत का किसान नेताओं ने स्वागत किया. साथ ही मीडिया से मुखातिब होकर राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.
मीडिया के सामने टिकैत ने कहा कि बुलडोजर का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो, गरीब की झोपड़ी गिराने में नहीं. जिस तरीके से एक गरीब की झोपड़ी में आग लगी और मां बेटी की मौत हुई, ऐसा किसी और के साथ ना हो. हम मिलकर उनकी लड़ाई में उनका साथ देंगे. आगे देश में ऐसी कोई घटना न हो, सरकार को ऐसा बंदोबस्त करना चाहिए. इस सरकार में भाजपा के लोगों के घर नहीं टूटते हैं. सरकार को निष्पक्ष काम करना चाहिए. जो अवैध अतिक्रमण करे हुए हैं, उन पर कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए, निर्दोष पर नहीं.
सरकार पर तंज कसते हुए टिकैट ने कहा कि हर शहर में किसान की जमीन नीलाम हो रही है, देश में किसी भी प्रकार का कोई कानून और संविधान नहीं है, सभी तरीके के उल्लंघन इस सरकार में हो रहे हैं. किसान नेता ने बजट पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि 18 हजार करोड़ रुपए बजट में दिया है. यह कर्जा बढ़ाने के लिए बजट लाया गया है. लेकिन, सरकार फसलों के दाम किसानों को नहीं दे रही है.
सरकार की योजना भू माफिया की तरह है. उनकी योजना है कि वह लैंड बैंक बनाएं व इस देश की हर जमीन सरकार और व्यापारियों के हाथ में चली जाएगी, जिसके चलते देश में जमीन बचाने के लिए तमाम आंदोलन किए जाएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकैत ने कहा कि 2023 में सिर्फ और सिर्फ धार्मिक बातें होंगी और इन बातों में लोगों को उलझाया जाएगा.