कानपुर देहात:जनपद में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत हो गई. दरअसल, हैंडपंप से पानी भरने गए किसान के ऊपर हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार के जर्जर होने की सूचना कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते ये हादसा हुआ.
अमराहट थाना क्षेत्र के करियापुर गांव में रामस्वरूप नाम का किसान अपने परिवार के साथ रहता था और किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बुधवार शाम किसान रामस्वरूप घर के बगल में लगे हैंडपंप से पानी भरने गया था. इस दौरान उसके ऊपर 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात