उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की जलकर मौत

कानपुर देहात जनपद स्थित रसूलाबाद कस्बे में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालात में बुरी तरह जलकर मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच में जुटी है.

etv bharat
पोस्टमार्टम हाउस

By

Published : Oct 9, 2020, 5:47 PM IST

कानपुर देहातःजिले के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को खेत की रखवाली करने गए किसान की जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद से परिजनों का बुरा हाल है. घटना की जानकारी के बाद परिजन किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला थाना रसूलाबाद क्षेत्र के पाल नगर का है, जहां के निवासी कुंवर सिंह पाल ने बताया कि उनके पिता सीताराम किसानी करते थे. खेत की रखवाली करने के लिए पिता ने खेत में एक झोपड़ी बनाई थी, जहां परिजन घर से उनके लिए खाना ले जाते थे. शुक्रवार को खेत के आसपास मौजूद चरवाहों ने झोपड़ी जलने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग किसान आग से जलकर बुरी तरह से झुलस चुके थे. परिजन किसान को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों के इलाज शुरू किए जाने के थोड़ी देर में ही किसान की मौत हो गई.

वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि जानकारी के बाद एसआई को मौके पर भेजा गया था. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. आगे की कार्यवाही रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details