उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अभिताभ बच्चन के स्वास्थ्य लाभ के लिए फैंस की अनोखी प्रार्थना - amitabh bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए फैंस ने अनोखे ढंग से प्रार्थना की. अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है.

अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य हेतू लोगों की अनोखी प्रार्थना
अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य हेतू लोगों की अनोखी प्रार्थना

By

Published : Jul 13, 2020, 5:22 PM IST

कानपुर देहात:देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद लोग बिग बी के सलामती की दुआ कर रहे हैं. जिले में अमिताभ बच्चन के एक फैन्स ने सोमवार को बिग बी का चित्र व ‘यूपी के लाल कोरोना को हराकर जियो हजारों साल’ लिखकर महानायक अभिताभ बच्चन व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.


चित्र बनाकर की गई प्रार्थना
कानपुर देहात में अभिताभ बच्चन के सबसे बड़े फैन कहलाने वाले मास्टर ट्रेनर ने बिग बी के परिवार के लिए सलामती की कामना की. यूपी के लाल कोरोना को हराकर जियो हजारों साल, लिखकर महानायक अभिताभ बच्चन व उनके परिवार के अन्य सदस्यों में कोरोना के लक्षण मिलने पर जिले के लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. रूरा क्षेत्र के निवासी थियेटर पम्पलेट कला के मास्टर ट्रेनर ने अभिताभ बच्चन का चित्र बनाकर जनपद वासियों को प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया.

मास्टर ट्रेनर ने बताया
मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए हैं, तब से उन्होंने पूजा पाठ व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है. उनका कहना है कि सभी जनपदवासी बिग बी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ भगवान से कर रहे हैं. नवीन भावुकता से सभी लोगों को बिग बी के ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभिनेता अमिताभ बच्चन व उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना लक्षण मिलने से जनपदवासियों में बहुत ही निराशा है. दुःख की घड़ी में सभी को उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने क्राफ्ट कला के माध्यम से अभिताभ बच्चन का चित्र बनाया. साथ ही स्लोगन ‘यूपी के लाल कोरोना को हराकर जियो हजारों साल’ लिखकर आमजन को संदेश देते हुए मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान दिया अंकिता कुशवाहा, शान्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details