उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिजन बोले- पीएम मोदी लें पाकिस्तान से बदला

कश्मीर के पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने 29 अक्टूबर 2020 को देश की संसद में कहा कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री इमरान सरकार की कामयाबी थी. पाकिस्तान ने भारत को उसके घर में घुसकर मारा था. इस बयान के बाद कानपुर देहात के शहीद हुए एक जवान के परिवार ने पीएम मोदी से अपील करते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रहा है.

शहीद की पत्नी बच्चे.
शहीद की पत्नी बच्चे.

By

Published : Oct 31, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:25 PM IST

कानपुर देहात :जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. जिसे लगातार कांग्रेस पार्टी साजिश बता रही थी. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस बयान के आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हावी हो गई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी जिसे साजिश की बात कह रही थी अब पाकिस्तान ने साफ कर दिया है, कि हमला उन्होंने ही करवा था. अब कांग्रेस पार्टी माफी मांगे.

आप को बता दें कि इस हमले में कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के श्यामबाबू भी शहीद हो गए थे. पाकिस्तान सरकार के मंत्री के इस बयान के आने के बाद शहीद का परिवार भारत सरकार व देश के प्रधानमंत्री से बदला लेने की बात अब कह रहा है. शहीद श्यामबाबू के पिता व भाई ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के इस बयान पर ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए. शहीद के भाई ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी एक गाड़ी बम से उड़ाई है. भारत सरकार को 100 गाड़ियां पाकिस्तान की उड़ानी चाहिए. जिससे कि शहीदों को शहादत मिलेगी.

शहीद के परिजन बोले- पीएम मोदी लें पाकिस्तान से बदला.
दरअसल, भारत ने पुलवामा हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को बताया था. और जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर बालाकोट में बम गिराए थे. जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमला खुद भारत सरकार ने करवाया था. लेकिन फवाद चौधरी द्वारा पाकिस्तान की संसद में दिए गए बयान से ये साबित हो गया कि कि हमला पाकिस्तान ने ही करवाया था. पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने यह बयान विपक्ष के एक नेता के बयान पर दिया था. जिसमें यह कहा गया कि भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को इमरान खान की सरकार ने भारत से डरकर छोड़ दिया था.इस पूरे बयानबाजी पर कानपुर देहात के शहीद हुए जवान के परिजनों ने पीएम मोदी से अपील करते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की अपील की है.
Last Updated : Oct 31, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details