कानपुर देहात :जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे. जिसे लगातार कांग्रेस पार्टी साजिश बता रही थी. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस बयान के आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हावी हो गई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी जिसे साजिश की बात कह रही थी अब पाकिस्तान ने साफ कर दिया है, कि हमला उन्होंने ही करवा था. अब कांग्रेस पार्टी माफी मांगे.
पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिजन बोले- पीएम मोदी लें पाकिस्तान से बदला
कश्मीर के पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने 29 अक्टूबर 2020 को देश की संसद में कहा कि पुलवामा हमला प्रधानमंत्री इमरान सरकार की कामयाबी थी. पाकिस्तान ने भारत को उसके घर में घुसकर मारा था. इस बयान के बाद कानपुर देहात के शहीद हुए एक जवान के परिवार ने पीएम मोदी से अपील करते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रहा है.
आप को बता दें कि इस हमले में कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के श्यामबाबू भी शहीद हो गए थे. पाकिस्तान सरकार के मंत्री के इस बयान के आने के बाद शहीद का परिवार भारत सरकार व देश के प्रधानमंत्री से बदला लेने की बात अब कह रहा है. शहीद श्यामबाबू के पिता व भाई ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के इस बयान पर ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए. शहीद के भाई ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी एक गाड़ी बम से उड़ाई है. भारत सरकार को 100 गाड़ियां पाकिस्तान की उड़ानी चाहिए. जिससे कि शहीदों को शहादत मिलेगी.