उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसा कमाने के लिए प्राइवेट अस्पताल दे रहे डेंगू की फर्जी रिपोर्ट: मुख्य चिकित्सा अधिकारी - chief medical officer

कानपुर नगर के मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर एक दिवसीय दौरे पर कानपुर देहात पहुंचे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कटियार ने बताया कि जनपद में डेंगू की बढ़ती संख्या में लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

By

Published : Oct 29, 2020, 8:15 PM IST

कानपुर देहात:जनपद में कानपुर नगर के मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर एक दिवसीय दौरे पर आए, जहां उन्होंने जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में स्वास्थ्य विभाग के बारे में जानकारी ली.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कटियार ने बताया कि जनपद में डेंगू की बढ़ती संख्या में लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते डेंगू के मामले प्राइवेट अस्पतालों के कारण हैं. रुपये ऐंठने के चक्कर में प्राइवेट अस्पताल मरीज को फर्जी डेंगू की रिपोर्ट देते हैं. फर्जी डेंगू की रिपोर्ट से प्राइवेट अस्पतालों की फीस बढ़ जाती है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस बयान से माती मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हड़कंप मच गया. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस बयान पर जिले के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.

इसे भी पढे़ं-कानपुर देहात: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details