उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिंदल ग्रुप के नाम से चल रही थी अवैध फैक्ट्री, मामले की जांच में जुटी पुलिस - अवैध फैक्ट्री

कानपुर देहात में एक प्राइवेट कम्पनी की ओर से देश के ब्रांडेड स्टील कम्पनी (branded steel company) का लोगों लगाकर मार्केट में माल बेचा जा रहा था. ये फर्जीवाड़ा अकबरपुर रनिया क्षेत्र (Akbarpur Rania Area ) के खान चंद्रपुर में चल रहा था.

etv bharat
फैक्ट्री में पड़ा माल

By

Published : May 22, 2022, 10:41 PM IST

कानपुर देहात:जिले में एक प्राइवेट कम्पनी की ओर से फर्जी तरीके से देश के ब्रांडेड स्टील कम्पनी (branded steel company) का लोगो लगाकर मार्केट में माल बेचा जा रहा था. ये फर्जीवाड़ा अकबरपुर रनिया क्षेत्र (Akbarpur Rania Area ) के खान चंद्रपुर में चल रहा था, जहां पर जिंदल नाम की नकली कम्पनी जिंदल की फर्जी डाई और मोहर लगाकर स्टील पाइप बना रही थी.
हिसार कंपनी के सेल्स मैनेजर नरेंद्र सिंह सिंघु ने पहुंचकर गोदाम में बना नकली माल देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंःगुड्डू मसूद से मिलने जेल पहुंचे आजम खान, बोले-नाराज होने के लिए आधार चाहिए, मैं निराधार हूं

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रनिया औधौगिक क्षेत्र है, जहां पर नवीन जिंदल की स्टील कम्पनी की मोहर लगाकर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुलेआम बाजारों में अपना माल डिस्ट्रीब्यूट कर रहा था, जब इसकी सूचना जिंदल ग्रुप को लगी तो उन्होंने कानपुर देहात पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान उन लोगों ने पाया कि उनकी कंपनी के नाम से माल बनाकर फर्जी लोगो और मोहर लगाकर बेचा जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

फैक्ट्री में पड़ा माल
वहीं, जिंदल ग्रुप के टीम के साथ पहुंचे अखंडकीर्ति ने देखा कि उनके कम्पनी का माल, एक प्राइवेट कंपनी फर्जी तरीके से कानपुर देहात में बना रही है. उन्होंने इसकी सूचना जिले के उच्च अधिकारियों को भी दी, लेकिन उनका आरोप है कि एक भी जिम्मेदार अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा ओर चंद सिपाहियों को भेज दिया, जबकि यहां पर करोड़ों का फर्जी माल जिंदल ग्रुप के नाम से बना हुआ पड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details