कानपुर देहात:यूपी के जनपद कानपुर देहात में उस समय हड़कंप का माहौल हो गया, जब घर में गैस चूल्हा जलाते समय सिलेंडर लीकेज होने के कारण धमाका हो गया. धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
हादसा जनपद के डेरापुर के सरगांव खुर्द गांव का है, जहां पर किसान जगदेव की पत्नी सूरज कुमारी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान लीकेज सिंलेडर में आग लग गई और सूरज कुमारी शोर मचाते हुए वहां से भाग खड़ी हुई. सूरज कुमारी की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया.