उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में गैस सिलेंडर फटने से धमाका, 10 झुलसे - गैस सिलेंडर फटने से धमाका

यूपी के कानपुर देहात में लीकेज सिलेंडर में आग लगने से धमाका हो गया. इसमें एक ही परिवार के 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. वहीं आग में झुलसे लोगों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया.

गैस सिलेंडर फटने से धमाका.
गैस सिलेंडर फटने से धमाका.

By

Published : Oct 18, 2020, 7:17 PM IST

कानपुर देहात:यूपी के जनपद कानपुर देहात में उस समय हड़कंप का माहौल हो गया, जब घर में गैस चूल्हा जलाते समय सिलेंडर लीकेज होने के कारण धमाका हो गया. धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

हादसा जनपद के डेरापुर के सरगांव खुर्द गांव का है, जहां पर किसान जगदेव की पत्नी सूरज कुमारी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान लीकेज सिंलेडर में आग लग गई और सूरज कुमारी शोर मचाते हुए वहां से भाग खड़ी हुई. सूरज कुमारी की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया.

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के गांवों तक दहशत फैल गई. वहीं रसोई का कमरा भी गिर गया. आग की चपेट में आने से जगदेव, सूरज कुमारी, हिमांशु, कल्लू, अरमान, विवेक, विश्राम, रन्नो, दीपक और अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. वहीं आग में झुलसे लोगों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया.

थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि सिलेंडर लीकेज होन की वजह से घटना हुई है और मौके पर राजस्व की टीम ने नुकसान हुई चीजों का मुआयना करवाया है. इसके हिसाब से पीड़ितों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details