कानपुर देहात: जनपद में प्राइवेट हॉस्पिटल में अनियमितताएं बरतने और मरीजों की जान जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा हॉस्पिटल अनंतराज में छापेमारी करने पर ये मामला सामने आया है. इस छापेमारी के दौरान अनंतराज हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में एक्सपाइरी डेट की दवाई और इंजेक्शन मिले हैं.
भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां, इंजेक्शन बरामद
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर स्थित अनंतराज हॉस्पिटल में एक्सपायरी डेट की दवा बिक्री, अवैध भंडारण, फार्मासिस्ट न होने की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाली दर्द निवारक टेबलेट, इंजेक्शन और गर्भ निरोधक गोलियां मिली. इसके बाद टीम ने एक्सपायरी डेट की मिली दवाईयों और इंजेक्शन को सीज करते कार्यवाही शुरू कर दी है.
हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर को किया जा सकता है निलंबित
प्रशासन ने हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर को निलंबित करने की कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं.