उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: उद्यमियों ने जिलाधिकारी को दिया 1 लाख 51 हजार रूपये का सहयोग - relief fund by entrepreneur in kanpur dehat

यूपी के जनपद कानपुर देहात में उद्यमियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सहायता राशि दी गई है. उद्यमियों ने जिला प्रशासन को 1 लाख 51 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की.

kanpur news
उद्यमियों ने दी सहायता राशि

By

Published : Apr 15, 2020, 10:44 PM IST

कानपुर देहातः कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए व्यापारियों ने सहयोग राशि प्रदान की. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को आईआईए के चैयरमैन आलोक जैन, राष्ट्रीय सचिव सुनील पाण्डेय, राजीव शर्मा ने 1 लाख 51 हजार रूपये का चेक सद्भावना सहयोग समिति में दिये. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस योगदान के लिए सराहना की. इसके साथ ही लोगों से ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी देने की अपील भी की.

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अब उद्यमी भी सहयोग में आगे आ रहे हैं. जिला प्रशासन को कोरोना महामारी के चलते बचाव कार्यों के लिए सहायता राशि दे रहे हैं. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण व उद्यमी उपस्थित रहे.

आईआईए के चैयरमैन आलोक जैन ने बताया कि बीते दिनों में प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 करोड 7 लाख 40 हजार, मुख्यमंत्री राहत कोष में 58 लाख 50 हजार तथा डीएम राहत कोष में 30 लाख रूपये तथा अस्पताल में 9 लाख 50 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में दिया गया है. लोगों को राहत सामाग्री में पहुंचाने में 33 लाख रूपये खर्च किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details