उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में 30 जून के बाद कराए जाएंगे समिति चुनाव: डीएम

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में समस्त समितियों के होने वाले चुनावों की तारीख लॉकडाउन के कारण बढ़ा दी गई है. अब चुनाव 30 जून के बाद कराए जाएंगे.

election date is postpone
समीतियों के चुनाव तारीख बढ़ी

By

Published : Apr 21, 2020, 4:45 PM IST

कानपुर देहात:जिले में मंगलवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने समितियों के होने वाले चुनावों को 30 जून के उपरान्त कराए जाने की बात कही. डिप्टी रजिस्ट्रार, फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, कानपुर मण्डल, कानपुर में पंजीकृत समस्त समितियों से अपील करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने कहा की वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना अत्यन्त आवश्यक है. इसके अनुपालन हेतु सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के प्रावधानों ( धारा-4 एवं 4-क) के अनुसार एवं धारा -25 (2) के अन्तर्गत समितियों में होने वाले चुनावों को 30 जून 2020 के उपरान्त ही कराया जाना सुनिश्चित करें.

इसके अनुपालन हेतु सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के प्रावधानों (धारा-4 और 4-क) के अनुसार और धारा -25 (2) के अन्तर्गत समितियों में होने वाले चुनावों को 30 जून 2020 के उपरान्त ही कराया जाना सुनिश्चित करें.

जनपद में समितियों के चुनाव मार्च के महीने में होने थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने तारीख बढ़ा दी गई है. वहीं कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अब जनपद में समितियों के चुनाव 30 जून के उपरान्त होने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details