उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में गरजे स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- दस मार्च को होगा बीजेपी का सफाया - स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य आज कानपुर देहात पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल उर्फ मन्नू और प्रभाकर पांडेय के समर्थन में जनसभा की.

etv bharat
समाजवादी पार्टी की रैली

By

Published : Feb 15, 2022, 7:57 PM IST

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य आज कानपुर देहात पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य व नरेश उत्तम ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान सपा नेताओं ने सूबे की योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

नरेश उत्तम पटेल व स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने 10 मार्च को आने वाले रिजल्ट में बीजेपी की यूपी में विदाई होने तक का दावा तक कर डाला है.

यह भी पढ़ें:ashwani kumar resignation : 'कांग्रेस की अंतर्कलह के आरोप गलत नहीं, पंजाब में AAP को बढ़त'

सबसे पहले दोनों नेताओं ने भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र पाल उर्फ मन्नू के पक्ष में वोट देने की अपील की. इसके बाद दोनों नेता जनपद की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के नुमाइश मैदान पहुंचे, जहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय के समर्थन में जनसभा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details