कानपुर : बिल्हौर में शुक्रवार को छोटे भाई ने बड़े भाई पर अचानक चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बिल्हौर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर घटी घटना को देख लोग भयभीत हो गए.
यह भी पढ़ें :फायरिंग करने वाले थे खास लोग, इसलिए नहीं हो रही थी कार्रवाई
कानपुर : बिल्हौर में शुक्रवार को छोटे भाई ने बड़े भाई पर अचानक चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बिल्हौर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर घटी घटना को देख लोग भयभीत हो गए.
यह भी पढ़ें :फायरिंग करने वाले थे खास लोग, इसलिए नहीं हो रही थी कार्रवाई
बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास शाम का है मामला
यहां दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने पर चाकू मार दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लतपथ घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, हमलावर छोटा भाई पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ. उसे कस्बा इंचार्ज रवि दीक्षित ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस अपराधी को थाने ले आयी. मामले की जांच की जा रही है.
प्रेम प्रसंग का है मामला
सूत्रों के अनुसार छोटा भाई धर्मवीर, बड़े भाई प्रेम सागर की साली से प्रेम करता है. वह उसी से शादी करने की जिद्द पर अड़ा है जिसमें वह बड़े भाई को बाधा मान रहा है. बड़ा भाई के भी इस शादी को न होने देने को लेकर अड़ने की बात कही जा रही है. इसी बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जाता है कि यह लोग हरदोई के रहने वाले है. दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.