कानपुर देहात:जिले में डीएम ने आठ नए गेंहू क्रय केन्द्र बनाए हैं. रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद हेतु क्रय एजेन्सी-खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, यूपीएसएस, नेफेड, एनसीसीएफ, पीसीयू और भाखानि के जनपद में 71 गेहूं क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए थे.
एजेन्सी प्रभारी आदेशित
डीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की खरीद 27 अप्रैल को प्रस्तावित अतिरिक्त गेहूं क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए एतद्द्वारा संबंधित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है. प्रस्तावित अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी नेफेड अनुमोदित क्रय केन्द्र गुजराई, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत भैसाया, डेरापुर के अन्तर्गत रामपुर टप्पेवान, मैथा के अन्तग्रत कुढवा को अनुमोदित किया गया है.
कानपुर देहात: जनपद में बनाए गए आठ नए गेंहू क्रय केन्द्र, 71 हुए थे अनुमोदित
यूपी के कानपुर देहात में आठ नए गेंहू क्रय केन्द्र बनाए गए हैं. रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद हेतु जनपद में 71 गेहूं क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गए थे.
क्रियान्वयन/संचालन सुनिश्चित
इसी प्रकार यूपीएसएस क्रय एजेन्सी रसूलाबाद के अन्तग्रत मलखानपुर, सिकन्दरा तहसील के ब्लाक राजपुर के अन्तर्गत रोहिनी, पीसीएफ के तहत सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड, दमनपुर, अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति लि. आदि से सूरजपुर क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए क्रय केंद्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
निरस्त किया गया
डीएम ने और बताया कि यूपीएसएस का अनुमोदित क्रय केन्द्र, सरैया के स्थान पर केन्द्र मैथा (सेंगर धर्मकांटा के बगल में) किया गया है. झींझक के स्थान पर साधन सहकारी समिति लिमिटेड, बानबाजार और साधन सहकारी समिति लिमिटेड, गौरीहसनपुर, विकास खण्ड, सिकन्दरा के स्थान पर क्रय केन्द्र को साधन सहकारी समिति लिमिटेड, गोपालपुर, विकास खण्ड-सिकन्दरा में केन्द्र संचालित किये जाने के साथ ही पीसीएफ के अनुमोदित क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड सलेमपुर, विकास खण्ड-डेरापुर और क्रय केन्द्र, पीसीएफ, सिकन्दरा को निरस्त किया गया है.