कानपुर देहात: जनपद से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आया है, जो कि साफ तौर पर भाइयों के रिश्तों को तार-तार कर रही है. यहां भाइयों ने ही अपने ही सगे दिव्यांग भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे भाई मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बस्ता गांव में राजकुमार की उसके अपने ही सगे भाइयों ने शराब के नशे में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी प्रीति ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व उसके पति विद्युत लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरीके से झुलस गये थे, जिसके चलते उनका हाथ भी कट गया और वह दिव्यांग हो गये थे. किसी तरह अपने पति के साथ त्रिपाल डालकर छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रही थी.