उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निषादराज ने पार लगाई थी राम की नैय्या, यूपी चुनाव में निषाद सेना पार लगाएगी बीजेपी की नाव : डॉ. संजय निषाद - National President of Nishad Party

आगामी यूपी चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने भी सक्रियता तेज कर दी है. बीजेपी का दामन थाम चुके निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह प्रभु राम की नैय्या निषादराज ने पार लगाई थी, उसी तरह यूपी में निषाद सेना बीजेपी की नैय्या पार लगाएगी. इस दौरान उन्होंने सपा बसपा पर भी जमकर निशाना साधा.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रथायात्रा लेकर पहुंचे कानपुर देहात.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रथायात्रा लेकर पहुंचे कानपुर देहात.

By

Published : Sep 23, 2021, 6:04 PM IST

कानपुर देहात (Kanpur Dehat): आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (Nishad Party National President Dr Sanjay Nishad) रथयात्रा के जरिए निषाद समुदाय को जोड़ने में जुटे हैं. इसी कड़ी में उनकी रथयात्रा कानपुर देहात के माती स्थित सर्किट हाउस पहुंची. इस दौरान उन्होंने दावा किया आगामी विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) में निषाद समाज यूपी में बीजेपी की नैय्या पार लगाएगा.

उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां निषाद समाज के उत्थान के लिए नहीं बनी हैं, यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रही है. डॉ. संजय निषाद से दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने पर जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफतौर से कहा कि प्रतिमा लगनी चाहिए और जरूर लगनी चाहिए. फूलनदेवी को जिस पार्टी ने सांसद बनाया था, वह पार्टी राजनीतिक रोटी सेक रही है.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद रथायात्रा लेकर पहुंचे कानपुर देहात.

फूलनदेवी के घर की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि एक सांसद की मां भीख मांग रही है और पार्टी सो रही है. उन्होंने दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने के विरोध में भाजपा सांसद बृजलाल के बयान पर उन्होंने कहा कि निषाद समाज पूरी तरह से फूलनदेवी की प्रतिमा लगाने के पक्ष में है.

ये भी पढ़ेंः आक्रामक चुनावी अभियान की तैयारी के लिए आज फिर जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के सभी लोगों को इस रथयात्रा के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. साथ उन्होंने कहा कि वोटरों को उनकी ताकत का एहसास कराना चाहते हैं. जो बेहोश हैं उन्हें होश में लाना है. निषाद समुदाय ने संविधान में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है और संविधान ने सभी को बराबर का दर्जा भी दिया है, लेकिन अभी तक निषाद समुदाय को समाज में वह स्थान नहीं मिला है. बीजेपी से उनकी उम्मीदें बंधी हैं. वह विश्वास रखते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ वह निषाद समुदाय के लिए कुछ कर पाएंगे.

उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी निषाद समाज के लिए जरूर कुछ करेगी. साथ ही निषाद समाज के आरक्षण समेत कई मांगें जो वर्षों से पूरी नहीं हुईं हैं उन्हें पूरा करेगी. इस वजह से इस बार निषाद समाज पूरी तरह से एकजुट होकर यूपी में बीजेपी को बहुमत दिलवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details