कानपुर देहात (Kanpur Dehat): आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (Nishad Party National President Dr Sanjay Nishad) रथयात्रा के जरिए निषाद समुदाय को जोड़ने में जुटे हैं. इसी कड़ी में उनकी रथयात्रा कानपुर देहात के माती स्थित सर्किट हाउस पहुंची. इस दौरान उन्होंने दावा किया आगामी विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) में निषाद समाज यूपी में बीजेपी की नैय्या पार लगाएगा.
उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां निषाद समाज के उत्थान के लिए नहीं बनी हैं, यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रही है. डॉ. संजय निषाद से दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने पर जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफतौर से कहा कि प्रतिमा लगनी चाहिए और जरूर लगनी चाहिए. फूलनदेवी को जिस पार्टी ने सांसद बनाया था, वह पार्टी राजनीतिक रोटी सेक रही है.
फूलनदेवी के घर की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि एक सांसद की मां भीख मांग रही है और पार्टी सो रही है. उन्होंने दस्यु सुंदरी फूलन देवी की प्रतिमा लगाए जाने के विरोध में भाजपा सांसद बृजलाल के बयान पर उन्होंने कहा कि निषाद समाज पूरी तरह से फूलनदेवी की प्रतिमा लगाने के पक्ष में है.