उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: DPRO ने गांवों में किया साफ-सफाई का निरीक्षण - भिक्खी चिलौली

यूपी के कानपुर देहात जिले में डीपीआरओ ने आधा दर्जन भर गांवोंं में पहुंचकर साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंंने गांवों में दवा छिड़कने और साफ-सफाई को लेकर ग्राम प्रधानों को आवश्यक निशा निर्देश भी दिए.

कानपुर देहात ताजा समाचार
डीपीआरओ ने आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर जाना साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिग का हाल

By

Published : Apr 30, 2020, 5:02 PM IST

कानपुर देहात: जिले के डेरापुर ब्लॉक में डीपीआरओ ने आधा दर्जन गांवों में पहुंच कर साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिग का हाल जाना. साथ ही इस दौरान गांव में लगे सरकारी हैंडपंप संचालित रखने और दवा छिड़कने को लेकर ग्राम प्रधानोंं को निर्देश दिए.

डीपीआरओ ने गांव में जाना साफ-सफाई का हाल.

लिया सफाई का जायजा
निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने लडुवापुर, मुंगीसापुर मझगवा, बड़ागांव ,भिक्खी चिलौली व दस्तमपुर ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर सफाई की व्यवस्था देखी. साथ ही गांव में तैनात सफाई कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए काम करेंं. साथ ही कहा कि मुंह पर मास्क और हाथ मेंं दस्ताने पहनकर सफाई का काम करें. उन्होंने कहा कि इस मामले में शिथिलता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

वहीं डीपीआरओ के साथ सहायक पंचायत राज अधिकारी कमलेश दिवाकर व पंचायत सचिव धर्मेंद्र यादव ने दूसरे स्थानों से आए व्यक्तियों के बारे में डीपीआरओ को अवगत कराया. डीपीआरओ ने घरों में पहुंचे संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा की घर परिवार मोहल्ले के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं इस दौरान चिलौली सफाई कर्मी अशोक कुमार को डीपीआरओ ने मास्क दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details