कानपुर देहात : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर (Primary Health Center Rajpur) में तैनात एक एएनएम के ऊपर सरकारी अस्पताल से मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भेजने का आरोप लगा है. इसे लेकर मरीज के परिजनों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) को दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मुख्यचिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने तत्काल प्रभाव से एएनएम को निलंबित कर दिए. इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यी जांच कमेटी भी गठित की गयी है.
यह मामला कानपुर देहात के राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां कानपुर देहात के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि रामजी सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया था. उसने आरोप लगाया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में तैनात रमाकांती नाम की एक एएनएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर से उसकी पत्नी को नार्मल डिलीवरी को लेकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाने के लिए भेज दी थी. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि काफी मना करने के बाद भी रमाकांती ने उसकी एक नहीं सुनी.