ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में लेखपाल को डीएम ने किया निलंबित, जाने क्या है पूरा मामला - hindi news in kanpur dehat

यूपी के जनपद कानपुर देहात में रिश्वत लेने के आरोप में जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई जनपद के अकबरपुर तहसील कस्बे के लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो देखने के बाद की है.

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह
जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:52 PM IST

कानपुर देहात :रिश्वत लेने के आरोप में जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. मामला जनपद के अकबरपुर तहसील अंतर्गत अकबरपुर कस्बे का है. दरअसल, यहां नार्दन मोटर्स के पास हाईवे किनारे जमीन में हो रहे निर्माण को बंद कराकर लेखपाल ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

भूस्वामी कस्बा निवासी रामशंकर उर्फ कल्लू कुशवाहा ने कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद निर्माण कराने का हवाला दिया तो लेखपाल ने पुलिस बुलाकर मजदूरों को हवालात में भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने बांटी शराब, वीडियो वायरल

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो बनाया

लेखपाल ने 40 हजार रुपये अफसरों के नाम व दस हजार रुपये खुद के लिए मांगे थे. पीड़ित ने पांच हजार रुपये देखकर आरोपी लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो बना लिया था. इसमें लेखपाल रुपये मांगते स्पष्ट रूप से दिख रहा है.

इसके बाद रुपये लेकर जेब में डाल रहा है. यह वीडियो पीड़ित ने खुद वायरल कर दिया. वीडियो देख जिले के सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया.

स्पष्टीकरण का जवाब ना देने पर किया निलंबित

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल से 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब किया गया पर उसने कोई जवाब नहीं दिया.

इसके चलते लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच तहसीलदार संजय कुमार को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details